Monday, September 7, 2009

Chitthi Si Shaam - Surendra Kale

चिट्ठी सी शाम

एक और चिट्ठी सी शाम
डूब गयी सूरज के नाम।

जाड़े की धूप और
कुहरे की भाषा

कोने में टँगी हुई
गहरी अभिलाषा

आसमान के हाथों
चाँदी का गुच्छा

ताल में खिली जैसे
फिर कोई इच्छा

छत से ऊपर उठते
धुएँ के कलाम

- सुरेन्द्र काले


No comments:

My Blog List