Saturday, September 12, 2009

Dhatt - Divya Mathur

धत्


सीधा
मेरी आँखों में
बेधड़क घूरती
बिल्ली सा
वह एक
निडर ख़्याल तेरा
टाँगों के बीच
पूँछ दबा
मेरी एक धत् से
भाग लिया।

- दिव्या माथुर


No comments:

My Blog List