हे प्रियतम
हे प्रियतम
अद्भुत छवि बन
सुन्दरतम
बसे हो तुम
मन मन्दिर मे
आराध्य बन
भ्रमर जैसे
पागल बन ढूँढू
मैं पुष्पवन
तुम झरना
मैं इंद्रधनुष के
रंगीन कण
चंचलता मैं
ज्यों अल्हड़ लहर
सागर तुम
तुम विशाल
अनंत युग जैसे
मैं एक क्षण
हो तरुवर
अडिग धीर स्थिर
तो मैं पवन
जैसे ललाट
पर कोरी बिन्दिया
सजे चन्दन
हे प्रियतम....
No comments:
Post a Comment